नई दिल्ली, 12 नवंबर (वीएनआई)| हॉकी इंडिया ने आज भारतीय जूनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। यह जूनियर टीम बेंगलुरु के साई केंद्र में आयोजित शिविर में कोच जूड फेलिक्स के मार्गदर्शन में 23 दिसम्बर तक प्रशिक्षण लेगी।
इस शिविर के लिए घोषित की गई टीम में सुल्तान जोहोर कप में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की 18 सदस्यीय जूनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी भी हैं। कोच फेलिक्स ने कहा, मुझे लगता है कि सुल्तान जोहोर कप में दिया गया टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार था, क्योंकि पहली बार जूनियर खिलाड़ी पहली बार एकसाथ भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे थे। हमने मेजबान मलेशिया को इस टूर्नामेंट में दो बार हराया, लेकिन हम कुछ करीबी मैच भी हारे। फेल्किस ने कहा, मैं शिविर के लिए घोषित 33 खिलाड़ियों में अपार क्षमता देखता हूं। उन्हें सीखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा और हम टूर्नामेंट के दौरान जिन स्थानों पर कमजोर रहे थे, उन स्थानों पर इस शिविर के जरिए सुधार करने की कोशिश करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!