नई दिल्ली (वीएनआई) : आई पी एल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के खेलने पर अभी संदेह बना हुआ है। एनरिक नॉर्टजे साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के सभी प्रारूपों में एक दिग्गज खिलाड़ी के रूप में खेलते नज़र आए हैं। लेकिन पिछले साल नवंबर में चोट के कारण से इस तेज गेंदबाज ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। जिससे सीएसए की मेडिकल टीम उन्हें आईपीएल में भाग लेने की मंजूरी देगी या नहीं इसपर सहमति नहीं बन पाई है। क्यूंकि इसी साल के अंत में टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिसके लिए एनरिक अहम हिस्सा माने जा रहे हैं।
गौरतलब है, कई अन्य साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज के कारण आईपीएल 2022 के पहले तीन हफ्तों में बाहर हो सकते है। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट होने है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रोटियाज खिलाड़ियों की उपस्तिथि के विषय में सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ से बात कर सकता है। एक अधिकारी ने कहा, सीएसए के साथ हमारे अच्छे संबंध है, "बीसीसीआई ग्रीम स्मिथ से संपर्क करेगा और जांच करेगा कि क्या कुछ बड़े खिलाड़ी कम से कम कुछ समय पहले उपलब्ध हैं या नहीं। हम समाधान की आशा करते है।
अधिकारी का यह भी कहना की "अगर कुछ फ्रेंचाइजी के साथ बड़े खिलाड़ी तीन सप्ताह तक उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उन्हें नुकसान होगा।" अहम बात यह है कि सीएसए ने अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कर्तव्य और आईपीएल के बीच चयन करने की अनुमति दी है।
No comments found. Be a first comment here!