दोहा, 15 फरवरी (वीएनआई)| कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने के अंतिम-16 में स्थान हासिल कर लिया है। वर्ल्ड नम्बर-11 कोंटा ने स्पेन की कालरा सुआरेज नवारो को मात दी।
महिला एकल वर्ग में खेले गए मैच में कोंटा ने वर्ल्ड नम्बर-29 नवारो को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया है। कोंटा का सामना अब अंतिम-16 दौर में आस्ट्रेलिया की सैम स्टोसर या जर्मनी की एंजेलीक केर्बर में से किसी एक खिलाड़ी से होगा। मैच के बाद अपने एक बयान में कोंटा ने कहा, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी स्थिति में सुधार हो रहा है। मुझे अब अगले मैच का इंतजार है।
No comments found. Be a first comment here!