नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (वीएनआई)| अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के फाइनल में भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू और पुरुष निशानेबाज जीतू राय की जोड़ी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया है।
आज खेली गई इस 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय जोड़ी ने 483.4 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर सोना जीता। इस स्पर्धा में फ्रांस को 481.1 अंकों के साथ रजत और चीन को 418.2 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल हुआ।
हीना और जीतू की भारतीय जोड़ी स्पर्धा की शुरुआत में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन इसके बाद इस जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल किया। आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार आधिकारिक रूप से मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है। इसके साथ ही, 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भी इस स्पर्धा को पहली बार शामिल किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!