वाशिंगटन, 26 जुलाई (वीएनआई)| उत्तरी फारस खाड़ी में ईरान की गश्ती नौका को अमेरिका के नौसैनिक पोत ने चेतावनी देते हुए उस पर गोलियां चलाईं। सूत्रों के मुताबिक, ईरान की यह नौका देश की रिवोल्यूशनरी गार्ड की है।
रक्षा विभाग के दो अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि अमेरिकी नौसेना का जहाज 'थंडरबोल्ट' तीन अन्य अमेरिकी पोतों के साथ अंतर्राष्ट्रीय जलसीमा में था। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय थंडरबोल्ट खाड़ी में सामान्य गश्ती पर था। थंडरबोल्ट से चेतावनीपूर्ण गोलियां बरसाई गईं क्योंकि ईरान की नौका ने कई चेतावनियों के बावूजद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। उन्हें रेडियो के जरिए भी सिग्नल भेजे गए थे। गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के युद्धपोतों के बीच पिछले कई वर्षो से फारस की खाड़ी में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!