डोमिनिका, 1 जुलाई, (वीएनआई) डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के 150 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में दिन का खेल ख़त्म होने तक 312/2 रनों का स्कोर बना लिए था। भारत ने पहली पारी में 162 रनों की बढ़त ले ली है।
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दिन के पहल सत्र में धीमी गति से बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंबाजो को इसी धीमी पिच पर विकेट के लिए तरसा दिया। is दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये। दिन के दूसरे सत्र में दूसरे जायसवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले वह 17वें भारतीय बन गए। साथ ही तीसरे सलामी बल्लेबाज़ भी।जायसवाल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां शतक पूरा किया और दोनों ने वेस्टइंडीज पर बढ़त बनाते हुए 229 रनों की साझेदारी भी की। गौरतलब है वेस्टइंडीज में पहले विकेट के लिए भारत की तरफ से यह सबसे बड़ी साझेदारी थी। इससे पहले सुनील गावस्कर और चेतन शर्मा ने 213 की साझेदारी की थी। भारत के लिए टेस्ट में 11वीं बार दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में शतक जड़ा।
बहुत देर से हताश वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो को आखिरकार कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहली सफलता मिली, उन्हें 103 के निजी स्कोर पर एलिक एथान्जे का शिकार बन गए। उसके बाद पुजारा की जगह टीम में तीन नंबर पर स्थापित होने लिए खेलने आए शुभमन शुभमण गिल मात्र 6 रन पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने जायसवाल के साथ टीम की रनगति को बढ़ाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 8500 रन पूरे किये। वेस्टइंडीज की तरफ से अथान्जे और वॉरीकैन ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!