हैदराबाद, 26 अप्रैल (वीएनआई)| आईपीएल के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद ने आज अपने घर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हरा दिया।
पंजाब के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर ही सीमित कर दिया था। पंजाब की टीम इस लक्ष्य का हासिल नहीं कर पाई और चार गेंद पहले 119 रनों पर ढेर हो गई। पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 32, क्रिस गेल ने 23, मंयक अग्रवाल ने 12 और करूण नायर ने 13 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन और बासिल थम्पी को दो सफलताएं मिलीं।
इससे पहले, हैदराबाद के लिए अंकित राजपूत ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 51 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए। अंकित के अलावा पंजाब के लिए मुजीब ने चार ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!