नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट' प्लैटफॉर्म का लोकार्पण किया है। वहीं वित्तमंत्री ने कहा करदाताओं को सशक्त बनाना प्रधानमंत्री मोदी का विजन है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन करदाताओं को सशक्त बनाना, एक पारदर्शी प्रणाली प्रदान करना और ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करना है। इस विजन को साकार करने के लिए, सीबीडीटी ने प्रणाली को एक ढांचा दिया है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा, इस प्लेटफॉर्म में फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील, टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म्स हैं। फेसलेस असेसमेंट, टैक्सपेयर्स चार्टर आज से लागू हो गए हैं। फेसलेस अपील की सुविधा 25 सितंबर यानि दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है।