नई दिल्ली, 31 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम के अगले साल होने न्यूज़ीलैंड के दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम अगले साल जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलगी।
गौरतलब है भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है,क्योंकि विश्वकप का आयोजन इंग्लैंड में ही होना है। ऐसे में इन दोनो शीर्ष टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। वहीं इसके बाद भारतीय टीम को कई और महत्वपूर्ण दौरे पर जाना है। ऐसे में अगले साल न्यूज़ीलैंड के दौरे के लिए भारतीय कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। इन दोनो टीमों के बीच होने वाला मुकाबला विश्वकप के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं भारतीय टीम के साथ ही भारतीय महिला टीम भी उसी दौरान न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। पुरुष और महिला टीमों के अलावा इंडिया ए टीम भी न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। दौरे पर टीम को तीन चार दिवसीय मैच खेलने और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं।
भारतीय टीम 23 जनवरी को नेपियर में पहला वनडे मैच खेलकर न्यूज़ीलैण्ड दौरे की शुरुआत करेगी। दूसरा एकदिवसीय मैच 26 जवनरी को माउंट माउनगानुई में, तीसरा एकदिवसीय मैच 28 जनवरी को माउंट माउनगानुई में, चौथा एकदिवसीय मैच 31 जनवरी को हेमिल्टन में और पांचवा और अंतिम एकदिवसीय मैच 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जायेगा। वहीं टी20 सीरीज में भारत पहला टी-20 मैच 6 जनवरी को वेलिंगटन में, दूसरा टी-20 मैच 8 जनवरी ऑकलैंड में और तीसरा टी-20 मैच 10 जनवरी को हेमिल्टन में खेलेगा।
No comments found. Be a first comment here!