ढाका, 19 जनवरी (वीएनआई)| बांग्लादेश में जारी त्रिकोणीय सीरीज के दो मैचों से श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण बाहर हो गए हैं।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मैथ्यूज की अनुपस्थिति में दिनेश चंडीमल श्रीलंका टीम की कमान संभालेंगे। इस कारण मैथ्यूज शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ जारी मैच में टीम के साथ नहीं है और वह रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी टीम के साथ नहीं होंगे। इस सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्हें मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। ऐसा माना जा रहा था कि इस चोट के कारण मैथ्यूज लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं, लेकिन स्कैन से यह अटकलें खत्म हो गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!