नई दिल्ली, 27 नवंबर, (वीएनआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में चुने गए शिखर धवन घरेलू सीरीज के दौरान चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।
एक जानकारी के अनुसार शिखर धवन को इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 मैच के दौरान बाएं घुटने की चोट लग गई थी। मैदान पर डाइविंग के दौरान धवन के बाएं घुटने पर गहरा कट लग गया जिसके कारण करीब 20 टांके लगाने पड़े। वहीं बीसीसीआई ने आज एक बयान में कहा, धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी मैच के दौरान बाएं घुटने में गहरी चोट लगी थी। मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को पूरी तरह ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए। बयान में आगे कहा गया है कि ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने धवन की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है। गौरतलब है वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर से टी-20 सीरीज शुरू हो रही है।
No comments found. Be a first comment here!