दुबई, 29 सितम्बर, (वीएनआई)। एशिया कप 2018 के बीते शुक्रवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं जीता ख़िताब।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश के लिए लिटन दास और हसन की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए भारत के लिए शुरू में मुसीबत जरूर खड़ी की। लेकिन केदार जाधव ने जैसे ही विकटो में सेंध लगाई, उसके बाद भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश पर पूरी तरह से हावी दिखे और एक के बाद एक विकोटों की झड़ी लग गई। आखिरकार लिटन दास के शानदार शतक के बदौलत भी पूरी बांग्लादेश की टीम 222 रन पर ही सिमट गई।
वहीं जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित का साथ देने आ अंबाती रायुडू भी कमाल नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक छोर संभाले हुए रोहित शर्मा भी 48 रन बनाकर आउट टीम को मझदार में छोड़ गए। उसके बाद दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को सँभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन धोनी 36 रन बनाकर मुस्तफिजुर का शिकार बने तो कार्तिक को महमुदुल्लाह ने अपना शिकार बनाया। फिर केदार जाधव और रविंद्र जडेजा पारी को आगे बढ़ा ही रहे थे कि जाधव को रिटायर्ड हर्ड होना पड़ा जिसके बाद कुछ देर के लिए भुवनेश्वर कुमार और जडेजा ने भारत की पारी को संभाला। इसके बाद जडेजा 23 रन बनाकर रुबेल का शिकार हुए तो भुवनेश्वर को मुस्तफिजुर ने अपना निशाना बनाया। जडेजा के आउट होने के बाद भारत जाधव की वापसी हुई। जाधव और कुलदीप ने संभल कर खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप अपने नाम किया।
No comments found. Be a first comment here!