पल्लेकेले (श्रीलंका), 24 अगस्त (वीएनआई)| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। श्रीलंका ने अंमित एकादश में तीन बदलाव किए हैं। थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन के स्थान पर टीम में मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय और लासिथ मलिंगा को शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
श्रीलंका टीम : उपुल थारंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनुष्का गुनाथिलका, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदेरा, मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय, लासिथ मलिंगा, विश्व फनार्दो, कुशल मेंडिस और दुष्मांथा चमीरा।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।
No comments found. Be a first comment here!