कोलकाता, 19 नवंबर (वीएनआई)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रंगना हैराथ (67) की अर्धशतकीय पारी के दम पर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में आज अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए हैं। इस पारी के आधार पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 122 रनों की बढ़त ले ली है।
श्रीलंका टीम ने पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवाए। इसके बाद हैराथ ने सुरंगा लकमल (16) के साथ मिलकर भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 263 के स्कोर तक पहुंचाया। दूसरे सत्र में हैराथ ने मंझी हुई बल्लेबाजी करते हुए लकमल के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की और टीम को 290 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर हैराथ भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए। हैराथ ने अपनी पारी में 105 गेंदों में नौ चौके लगाए। इसके बाद टीम चार रन और जोड़ पाई थी कि शमी ने लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका की पारी 294 रनों पर समाप्त कर दी। भारत के लिए इस पारी में शमी और भुवनेश्वर ने चार-चार विकेट लिए, वहीं उमेश यादव को दो सफलता हासिल हुई।
No comments found. Be a first comment here!