नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) दिल्ली विश्वविधालय के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग (एसओएल) प्रशासन ने एसओएल के छात्रों के लिए के तकनीकी-करण का हवाला देते हुए ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मुहैया कराई थी। लेकिन गुरूवार को ऍम.कॉम के छात्र परीक्षा के दिन भी एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्र के लिए इधर से उधर भटकते नज़र आये|
छात्र संगठन क्रन्तिकारी युवा संगठन ने बताया कि एस.ओ.एल प्रशासन पिछले कुछ महीने से जहाँ ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) की डींगे हांकता नजर आ रहा है, वहीँ वह स्नाकतोतर (Post-Graduate) के सभी छात्रों को समय से एडमिट कार्ड भी मुहैया नहीं करा पा रहा है| एसओएल के छात्र एग्जाम के दिन एक्जाम- सेंटर और एडमिट कार्ड के लिए एस.ओ.एल बिल्डिंग के चक्कर लगाते नज़र आये|
क्रन्तिकारी युवा संगठन ने आगे कहा कि स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग (एसओएल) प्रशासन के इस तरह के छात्र विरोधी रवैये की हम घोर निंदा करते है और साथ ही चेतावनी देते है कि हम इन समस्याओं के खिलाफ आन्दोलन को तीव्र करते हुए शिक्षा मंत्री तक जायेंगे | उन्होंने आगे बताया कि क्रांतिकारी युवा संगठन. के साथ दिल्ली विश्वविधालय के एस.ओ.एल. के छात्र समय समय पर अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे हैं| एस.ओ.एल. के अंडर ग्रेजुएट छात्रों को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है छात्रों नें यह भी शिकायत की है कि उन्हें अभी तक स्टडी मटेरियल तक नहीं मिला है जिसकी हम घोर निंदा करता हैं|