एल्गर, अमला ने जोहन्सबर्ग टेस्ट में पहला सत्र बिना विकेट के निकाला

By Shobhna Jain | Posted on 27th Jan 2018 | खेल
altimg

जोहान्सबर्ग, 27 जनवरी (वीएनआई)| वांडर्स स्टेडियम में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन आज दक्षिण अफ्रीका ने  भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में 28 ओवरों में एक विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। वह अभी भी भारत द्वारा रखे गए 241 रनों के लक्ष्य से 172 रन पीछे है। 

पहले सत्र का खेल खत्म होने तक डीन एल्गर 29 रन और हाशिम अमला 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे दिन का खेल गीले मैदान के कारण काफी देर से शुरू हुआ और इसी वजह से पहले सत्र का खेल भी आधे घंटे देरी से खत्म हुआ। तीसरे दिन का अंत होने से कुछ देर पहले बारिश आ गई थी जिसके कारण मैदान गीला था। इसी कारण विकेट के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिला और तीसरे दिन विकेट पर जिस तरह का असमान उछाल थी, वो चौथे दिन पहले सत्र में नदारत रही। हालांकि विकेट से उछाल और स्विंग भरपूर था। 

एल्गर और अमला की जोड़ी ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को पहले सत्र में कोई झटका नहीं लगने दिया। इस जोड़ी के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हो चुकी है। एल्गर ने अपनी पारी में अभी तक 100 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए हैं। वहीं अमला ने अपनी पारी में अभी तक 61 गेंदें खेलीं हैं और चार चौके जड़े हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india