लंदन, 4 जून (वीएनआई) भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर आज खेले जा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के रोमांचक मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। समाचार लिखे जाने तक भारत ने नाबाद 27 रन बना लिये थे. सलामीबल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग बल्लेबाज है
मौजूदा विजेता भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच का हर प्रशंसक को इंतजार रहता है। इस मैच के लिए मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के साथ मैदान पर नहीं उतरेंगे। इसके अलावा, पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी फहीम अशरफ इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, अहमद शहजाद, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, वहाब रियाज और हसन अली।