सिडनी, 06 जून, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं है। वहीं पुरुष वर्ग में समीर वर्मा और साई प्रणीत की हार के साथ इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।
पीवी सिंधु को थाइलैंड की निचाओन जिंदापोल ने 21-19, 21-18 से हराया। पुरुष वर्ग में समीर को चीनी ताइपे के वांग जू वेई ने 21-16, 7-21 , 21-13 से हराया। वहीं प्रणीत को दूसरी वरीयता प्राप्त एंथनी सिनिसुका ने 25-23, 21-9 से शिकस्त दी। सात्विक और चिराग को दूसरी वरीयता प्राप्त ली जुन्हुई और लियू युचेन की जोड़ी ने 21-19, 21-18 से मात दी। जबकि कश्यप को भी दो बार के पूर्व ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 17-21, 22-20, 14-21 से हार झेलनी पड़ी।
No comments found. Be a first comment here!