नई दिल्ली, 02 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय महिला हाॅकी टीम ने बीते शुक्रवार खेले गए ओलंपिक क्वालिफायर के एक मुकाबले में अमेरिका को 5-1 से राैंद दिया है।
भारत को मैच में सात पेनल्टी काॅर्नर मिले, जबकि 3 को गोल में तब्दील किया है। हालांकि शुरूआती समय में मैच बराबरी पर लग रहा था। पहले क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकीं। लेकिन 28वें मिनट में भारत ने गोल का खाता खोला। उसके बाद भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली, हालाकिं अंतिम समय में अमेरिका ने एक गोल जरूर किया, लेकिन भारत ने तब तक मैच अपने पाले में कर लिया था। भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने मैच में दो गोल किए। कप्तान रानी रामपाल प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 20 साल पहले 1999 में अमेरिका में इन्विटेशनल टूर्नामेंट में भी अमेरिका को 5-1 से करारी हार दी थी। वहीं भारत ने अबतक 5वीं बार अमेरिका को हराया। दोनों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!