नयी दिल्ली 30 अप्रैल (शोभना जैन,वीएनआई) इसी सप्ताह यहा हुई भारत पाक विदेश सचिव वार्ता भले ही बेनतीजा रही हो,लेकिन रिश्तो को उम्मीदो के अनुरूप आगे बढाने मे कोई प्रगति नही हो सकी. लेकिन दोनो देशो के पूर्वउच्चायुक्तो ने नई दिल्ली मे बातचीत की है और दोनो देशो के बीच अधिकारिक वार्ता का रास्ता खुला रखने पर जोर दिया है और सभी द्विपक्षीय मुद्दे धीरे धीरे बातचीत के जरिये हल होने खोने की उम्मीद जताई है
एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा भारत-पाक संबंधो पर हुए कार्यक्रम में पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्तों और भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्तों ने भाग लिया जिसमें दोनों देशों के राजनयिकों ने बातचीत जारी रखने पर बल दिया बैठक मे पाकिस्तान स्थित भारत के पूर्व उच्चायुक्त टी सी ए राघवन,शरत चन्दर सबरवाल, के नटवर सिंह, के शंकर वाजपेयी, एस के लांबा, शिव शंकर मेनन, जी पार्थसार्थी,मौजूद थे जबकि पाकिस्तान की तरफ से पूर्व उच्चायुक्त सलमान बशीर,रियाज खोखर, अशरफ जहांगीर काजी, अजीज अहमद् खान,डॉ हुमांयु खान और शहिद मलिक मौजूद थे.समझा जाता है कि इन राजनयिको ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है. वी एन आई