वॉशिंगटन, 09 मई, (वीएनआई) हाल में चीन द्वारा छोड़ा गया 21 हजार किलो का लॉंग-मार्च-5 नाम का बेलगाम रॉकेट अंतरिक्ष में बेकाबू होने के बाद आखिरकार भारत के पास हिन्द महासागर में गिर चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि 21 हजार किलो का अनियंत्रित हो चुका ये रॉकेट भारत के पास ही समुन्द्र में गिरा है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं लगाया जा सका है कि इस रॉकेट के गिरने से क्या नुकसान भी हुआ है? चीनी मीडिया ने दावा किया है कि अंतरिक्ष में बेकाबू हो चुका लॉंग-मार्च-5 रॉकेट भारत के दक्षिणपूर्व हिस्से में या श्रीलंका के आसपास हिंद महासागर में कहीं गिरा है।