नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा ने कांग्रेस के द्वारा तीन तलाक अध्यादेश को लेकर लगाए गए सारे आरोपों को खारिज करके उल्टा उस पर जानबूझकर बिल लटकाने का दोष मढ़ दिया है।
गौरतलब है केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे पर आज अहम कदम उठाते हुए कैबिनेट की बैठक में इसके अध्यादेश को मंजूरी दे दी। वहीं विपक्ष ने केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़ा कर दिया है और उसने आरोप लगाया है कि सरकार इस मु्द्दे पर राजनीति कर रही है, जबकि उसे मुस्लिम महिलाओं के दर्द से कोई लेना-देना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाने के लिए ये बहुत जरूरी था। कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के कारण राज्यसभा से इस बिल को पास नहीं होने दिया। मैंने खुद इसे पास कराने के लिए राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलामनबी आजाद से 5 बार आग्रह किया लेकिन उन्होंने ऊपर से बात करने की बात कहकर इसे टाल दिया। प्रसाद ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने एक महिला होने के नाते भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया, उन्होंने वोटबैंक की राजनीति के कारण अमानवीय तीन तलाक को खत्म करने के लिए कोई पहल नहीं की।
No comments found. Be a first comment here!