नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (वीएनआई)| सातवें सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट-2017 के लिए भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम मलेशिया पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में हो रहा है।
इस टीम की कप्तानी विवेक सागर प्रसाद के सौंपी गई है, वहीं प्रताप लाकड़ा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा, जापान, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, ब्रिटेन और अमेरिका की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। इस में हर टीम दूसरी टीम के खिलाफ राउंड-रोबिन मैच खेलेगी। भारत की 18 सदस्यीय जूनियर पुरुष टीम ने इस टूर्नामेंट से पहले लखनऊ में स्थित भारती खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में प्रशिक्षण लिया था। को जूड फेलिक्स का मानना है कि इस टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले प्रदर्शन का अनुभव हासिल करने का अवसर मिलेगा।
भारत की जूनियर पुरुष टीम ने 2015 में पांचवें सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और उसे दूसरा स्थान हासिल हुआ था। कप्तान विवेक को आशा है कि इस बार उनकी टीम बेहतर परिणाम हासिल करेगी। भारतीय टीम का सामना 22 अक्टूबर को जापान से होगा। इस टूर्नामेंट में दिए गए प्रदर्शन से भारतीय जूनियर टीम के पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप में खिताबी जीत हासिल करने की संभावनाओं के बारे में पता चलेगा।
No comments found. Be a first comment here!