नई दिल्ली 26 मई (वीएनआई) चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का बनाया पहला ड्रोन ड्रोन(यूएवी) कल लॉंच हो गया .कंपनी इससे पहले स्मार्ट टीवी, स्मार्ट एसी, राइस कूकर, सेट टॉप बॉक्स, वाई-फाई राउटर यौर एयर प्यूरिफायर पेश कर चुकी है। शाओमी के उपाध्यक्ष ह्यूगो बार्रा का कहना है कि ड्रोन आमतौर पर अमीर लोगों के लिए होते हैं, लेकिन हमारी कंपनी आम लोगों तक इसकी पहुंच बनाना चाहती है शायद इसीलिये शाओमी एमआई ने इस ड्रोन की कीमत ड्रोन बनाने में मार्केट लीडर चीनी कंपनी डीजेआई के ड्रोन फैंटम 3 की कीमत की तुलना में काफी कम रखी है.एमआई ड्रोन और डीजेआई के फैन्टम-3 के फीचर लगभग एक से हैं पर एमआई ड्रोन की कीमत लगभग 25 हजार रुपए है जबकि फैंटम-3 की कीमत 50 हजार रुपए है.
एमआई नाम का ड्रोन अपने आप एक जगह घेरे में घूम सकता है. इस ड्रोन की खास विशेषता इस ड्रोन के ऊपर लगा कैमरा है। यह ड्रोन बेहद ही आसानी से हवा में 360 ड्रिगी पर वीडियो और फोटो बना सकता है। शाओमी का ड्रोन तकरीबन आधे घंटे तक हवा में रह सकते हैं. इसमें स्टेब्लाइज्ड कैमरे का भी विकल्प मौजूद है.एमआई ड्रोन काफी उच्च रेजोल्यूशन पर लाइव वीडियो को स्ट्रीम कर सकता है.
शाओमी के एमआई ड्रोन में 1080p का हाई-डेफिनेशन कैमरा होगा जिसकी रेंज 1 किलोमीटर होगी.. अगले वर्जन में 4K रेज़ोल्यूशन का कैमरा होगा और इसकी रेंज 2 किलोमीटर होगी और कीमत होगी लगभग 30,000 रुपए.
दूसरी तरफ डीजेआई के फैंटम-3 में भी 4K रेजोल्यूशन का कैमरा है और इसकी रेंज 1200 मीटर है. फैंटम-3 की कीमत है 50,000 रुपए है.