नई दिल्ली/जयपुर, 26 जुलाई,( अनुपमा जैन,वीएनआई) राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज मुख्यमंत्री निवास से राजस्थानी भाषा को संवैधानिक भाषा के रूप मे मान्यता दिलवाने के लिये यात्रा रथ दिल्ली के लिए रवाना किया.कल यह रथ दिल्ली पहुंचेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री पदम मेहता, यात्रा के संयोजक श्री विजय कुमार जैन, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बारहठ, राजस्थानी फिल्म अभिनेता श्री अरविंद कुमार, अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी फैडरेशन राजस्थान के अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल एवं राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए प्रयासरत गणमान्यजन उपस्थित थे।
गौरतलब है कि राजस्थानी भाषा को सवैंधानिक भाषा के तौर पर मान्यता दिलाने के लिए राजस्था्न के लोग पिछले काफी समय से मॉग उठा रहे है। दो माह पूर्व इस मॉग के समर्थन मे दिल्ली मे राजस्थान के अनेक सांसदों और विधायकों के साथ बड़ी तादाद मे राजस्थान के लोगो ने धरना प्रदर्शन भी किया था
जानकारो के अनुसार करीब 12 साल से यह संघर्ष चल रहा है कि संविधान की आठवीं अनुसूची में राजस्थानी भाषा को शामिल किया जाए, लेकिन संसद में यह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया । इसको लेकर प्रदेश के कई संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। 25 अगस्त 2003 को सर्वसम्मति से संकल्प प्रस्ताव राजस्थान विधानसभा में पास कर इसे केन्द्र सरकार को भेजा जा चुका है।्वी एन आई