नई दिल्ली, 30 जुलाई, (वीएनआई) जापान के टोक्यो में खेले जा रहे खेलो के महाकुंभ ओलंपिक 2020 में आज भारतीय हॉकी टीम ने पूल ए में जापान को 5-3 से हराकरक्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। यह भारत की चौथी जीत है।
भारतीय हॉकी टीम के लिये हरमनप्रीत कौर ने पहला गोल दागा, जिन्होंने जापान के खिलाफ पहले क्वार्टर में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारतीय टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में भारत के लिये गुजरांत सिंह ने सिमरनजीत की मदद से दूसरा गोल दागा और भारतीय टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। इस क्वार्टर में जापान की टीम ने वापसी करते हुए एक गोल दागा और बढ़त के अंतर को कम किया। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति पर स्कोर लाइन 2-1 हो गई थी। वहीं तीसरे हाफ की शुरुआत के पहले मिनट के अंदर जापान की टीम ने बराबरी का गोल करते हुए स्कोर लाइन को 2-2 कर दिया, लेकिन भारतीय टीम ने भी अगले ही मिनट में पलटवार करते हुए बढ़त को फिर से 3-2 कर दिया। तीसरे क्वार्टर का खेल इसी बढ़त के साथ समाप्त हुआ। जबकि आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम के लिये नीलकांता शर्मा ने भारत के लिये चौथा गोल दागकर बढ़त को 4-2 किया, तो वहीं पर गुजरांत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर लाइन 5-2 कर दी। हालांकि आखिरी के कुछ मिनटों में जापान की टीम वापसी करते हुए अपना तीसरा गोल दागा और मैच सम्पत होने तक भारत ने जापान की टीम को 5-3 से हराया।
हालाँकि भारत ने अपने तीसरे मैच में ही जीत के साथ क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालिफाई कर लिया था लेकिन इस मैच में जीत के साथ उसको अपनी विपक्षी टीम चुनना था। अब 1 अगस्त को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन या जर्मनी की टीम से हो सकता है जिनका अभी एक मैच खेला जाना बाकी है।
No comments found. Be a first comment here!