डेन बॉश (नीदरलैंडस), 15 सितम्बर (वीएनआई)| यूरोप दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है। इस बार भारतीय महिलाओं को तीसरे मैच में डेन बोश्च ने 3-1 से मात दी।
मेजबान टीम के लिए वान डेन असेम ने 12वें और 45वें मिनट, इमके होएक ने 57वें मिनट में गोल किए। वहीं मेहमान टीम के लिए नवदीप कौर ने 47वें मिनट में एक गोल मारा। पहले क्वार्टर में पहले दस मिनट तक भारतीय महिलाओं ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गेंद को अधिकतर समय अपने पास रखा। लेकिन 12वें मिनट में मेजबान टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे असेम ने गोल में बदल कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन धीरे-धीरे भारतीय टीम दबाव में बिखरती चली गई। 22वें मिनट में हालांकि लालरेमसियामी गोल करने के करीब आईं लेकिन डेन बोश्च की गोलकीपर ने उनके प्रयास को असफल कर दिया।
अगले ही पल भारतीय गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव करते हुए मेजबानों को अपनी बढ़त दोगुनी करने से रोक दिया। हालांकि डेन बोश्च की टीम को स्कोर 2-0 करने में ज्यादा देर नहीं लगी। तीसरे क्वार्टर के अंत में असेम ने अपना दूसरा गोल मारते हुए टीम को मजबूत कर दिया। मेहमान टीम ने अंतिम पलों में वापसी की कोशिशों को जारी रखा। कप्तान रानी रामपाल के शॉट को मेजबान गोलकीपर ने रोक दिया। काफी प्रयासों के बाद अंतिम पलों में भारतीय टीम गोल करने में सफल रही। अगले मैच में भारतीय टीम बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम से सोमवार को भिड़ेगी।
No comments found. Be a first comment here!