नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है।
राहुल गांधी की टेबल पर इस्तीफों की ढेर लगती जा रही है। वहीं कांग्रेस की फैसले लेने वाली सबसे बड़ी बॉडी कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। सबकी निगाहें इस बैठक पर है। इस बैठक में हार पर चर्चा होने के साथ-साथ खुद राहुल पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश करने वाले हैं। कांग्रेस की पारंपरिक सीट गंवाने के बाद राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ गई है। गौरतलब है अमेठी में हार के बाद राहुल पर दवाब है। राहुल गांधी ने पहले ही सोनिया गांधी से इस्तीफा देने की पेशकश की है, लेकिन सोनिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशविरा कर राहुल को ऐसा करने से रोका। जिसके बाद आज होने वाली सीडब्लूसी की बैठक बेहद अहम है।
No comments found. Be a first comment here!