भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का आज 31 वां जन्मदिन

By Shobhna Jain | Posted on 5th Nov 2019 | खेल
altimg

नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में शुमार और भारत के सफल कप्तानों में शुमार हो रहे विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन है। वहीं उनके जन्मदिन पर उनके फैन्स, उनके दोस्त और दुनिया के भर के लोग उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाये दे रहे हैं।

साल 2018 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 का वर्ल्डकप ख़िताब जिताने वाले विराट कोहली वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली विश्वकप विजेता टीम के भी सदस्य रहे है। विराट कोहली ने एक तरह जहाँ अपनी बल्लेबाज़ी से क्रिकेट के हर प्रारूप में चाहे टेस्ट हो, एकदिवसीय हो या फिर टी-20 क्रिकेट हो उन्होंने कदम दर कदम सफलता का मुकाम छुआ है वहीं अपनी कप्तानी में भी उन्होंने भारतीय टीम को सफलता के दौर में पहुंचाया है। वर्ष 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कमान संभाली और वर्ष 2017 धोनी के एकदिवसीय क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने सीमित ओवर में कप्तानी का भार संभाला। विराट कोहली इसके अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के भी कप्तान है, लेकिन वह अबतक इसमें अपनी टीम को ख़िताब नहीं जिता पाए है। अपने जन्मदिन पर विराट कोहली ने अपना एक पुराना लेटर फैन्स के साथ शेयर किया है, जो उन्होंने 16 साल पहले खुद के लिए लिखा था। इस पत्र में विराट खुद के बात कर रहे हैं और अपनी आने वाली अचीवमेंट को लेकर खुद ही मार्गदर्शन भी तैयार कर रहे हैं। विराट ने बताया कि जब वह 15 साल के थे तब उन्होंने खुद को यह लेटर लिखा था।

विराट कोहली के क्रिकेट करियर की बात करे तो, 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया, हालाँकि कोहली ने अपने पहले मैच में महज 12 रन बनाये थे लेकिन उन्होंने अपनी रनो की रफ़्तार ऐसे बढ़ाई की मौजूदा क्रिकेट में वह रन मशीन हो गए। कोहली ने अबतक खेले 239 एकदिवसीय में 60।31 की औसत से 11520 रन बनाये है, जिसमे उन्होंने 43 शतक और 54 अर्धशतक बनाये है। उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है। इसके आलावा विराट कोहली ने एकदिवसीय में सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11,000 रन पूरे किये हैं। वह इस मामले में नंबर 1 पर बने हुए हैं। उम्मीद की जा रही है वह जल्दी ही सबसे तेज 13 हजार रनों के आंकड़े को छू लेंगे। रैंकिंग की बात करे तो टेस्ट में वह दूसरे पायदान, एकदिवसीय में पहले पायदान और टी-20 में दसवें पायदान पर है।

टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली ने अबतक 82 टेस्ट में 54।78 की औसत से 7066 रन बनाये है, जिसमे 26 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है, उनका सर्वाधिक स्कोर 254 रन है। वहीं हाल ही में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के 6-6 दोहरे शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर 7 दोहरे शतक लगाये। विराट कोहली के रिकॉर्ड की बाद करे तो वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड से ज्यादा दूर नहीं है, उन्होंने अभी तक 69 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं। जिसमे 43 एकदिवसीय और 26 टेस्ट शतक शामिल हैं। जबकि सचिन के 100 शतकों में 51 टेस्ट और 49 एकदिवसीय शतक शामिल है। इसके अलावा विराट कोहली ने हाल ही में सबसे तेज 21 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये थे। वहीं टी-20 क्रिकेट की बात करे तो वर्ष 2010 में जिम्बाबे के खिलाफ टी-20 पदार्पण करने वाले विराट ने अबतक 72 टी-20 में 50।00 की औसत से 2450 रन बनाये है, जिसमे 22 अर्धशतक शामिल है, उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन है।

विराट कोहली को क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए 2017 और 2018 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया, वहीं वर्ष 2018 में आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर और वर्ष 2012, 2017 और 2018 में आईसीसी एकदिवसीय प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया। इसके अलावा वर्ष 2016, 2017 और 2018 में विसडेन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड चुना गया। साथ ही वर्ष 2013 में उन्हें अर्जुन अवार्ड, वर्ष 2017 में पद्मा श्री और वर्ष 2018 में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।

 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day:Teaching
Posted on 21st Nov 2024
Today in History-Impact of TV
Posted on 21st Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india