नई दिल्ली, 22 जुलाई, (वीएनआई) चेक रिपब्लिक में खेली जा रही 'सेना नोवेहो मेस्ता नैड मेतुजी मीट' में भारतीय ऐथलीट मोहम्मद अनस याहिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर प्रतियोगिता में अपना ही नैशनल रेकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल जीता।
अनस ने बीते शनिवार को 45.24 सेकंड के समय का अपना नया रेकॉर्ड स्थापित किया। इससे पहले मोहम्मद अनस के नाम यह नैशनल रेकॉर्ड 45.31 सेकंड था। अनस ने अपना पिछला नैशनल रेकॉर्ड 2018 में गोल्ड पोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेलों में बनाया था। जहां वह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने से बेहद करीबी अंतर से चूक गए थे। अनस से पहले मिल्खा सिंह ऐसा कर चुके थे, जिन्होंने कार्डिफ (1958) में हुए खेलों में 440 यार्ड्स रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टि्वटर पर अनस और उनके विदेशी कोच गैलिना बुखारिना को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।
No comments found. Be a first comment here!