नई दिल्ली, 9 सितंबर, (वीएनआई) संसद के उच्च सदन राज्यसभा की 6 खली पड़ी सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, मतदान 4 अक्टूबर को होगा और इसी दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे।
चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में राज्यसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। जिसमे पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 1-1 सीट और तमिलनाडु में 2 सीटें खाली हैं। साथ ही उपचुनाव के दौरान कोरोना वायरस गाइडलाइन का अनिवार्य तौर पर पालन करना होगा।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश की 5 सीटें सदस्यों के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं। जबकि महाराष्ट्र की एक सीट राजीव शंकरराव सातव के निधन के बाद खाली हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!