ढाका, 07 अक्टूबर, (वीएनआई) अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने प्रब सिमरन सिंह की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में श्रीलंका को 144 रनो से हराकर छठी बार ख़िताब अपने नाम कर लिया।
ढाका में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने फाइनल में 304/3 रन का बड़ा लक्ष्य दिया, जवाब में श्रीलंका की टीम 38.4 ओवर में ही 160 रन पर सिमट गई। गौरतलब है हाल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय सीनियर टीम ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (85) और अनुज रावत (57) की बदौलत शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। वहीं कप्तान सिमरन सिंह ने 37 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि आयुष बदोनी ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 110 रन की पार्टनरशिप की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की तरफ से नावोद परनाविथाना ने 48 और ओपनर निशान मदुश्का ने 49 रन बनाए। उनके अलावा सूरियाबंदारा ने 31 रन का योगदान दिया। भारत के लिए युवा गेंदबाज हर्ष त्यागी ने 6 विकेट लिए और सिद्धार्थ देसाई ने 2 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!