नॉटिंगम, 22 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट पांचवें दिन भारत ने आज पहले ही सत्र में इंग्लैंड को 203 रन से हराया। फिलहाल 3 टेस्ट के बाद भारत सीरीज में अभी भी 1-2 से पीछे है।
चौथे दिन भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर था और पांचवें दिन के तीसरे ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन (11) को आउट कर भारत की झोली में जीत डाल दिया। दूसरी पारी के आधार पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 521 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। आदिल रशीद (30) और जेम्स एंडरसन (8) नाबाद लौटे। पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने जेम्स एंडरसन को कैच कराया और विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम में जश्न शुरू हो गया।
दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 85 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा को 2 विकेट मिले। अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया। वहीं पहली पारी में सिर्फ 161 रन बनाने वाली इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे दिन के पहले सत्र में उसने 4 विकेट गंवाए। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया।
No comments found. Be a first comment here!