नई दिल्ली, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) यूरोप दौरे भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज अपने अंतिम मैच में ब्रिटेन के हाथों 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा।
भारत ने यूरोप दौरे का समापन एक जीत, तीन ड्रॉ और एक हार के साथ किया। ब्रिटेन के साथ हुए मैच में भारत के लिए नवजोत कौर ने आठवें और गुरजीत कौर ने 48वें मिनट में गोल किए। हाफ टाइम तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी लेकिन एलिजाबेथ नील द्वारा 55वें और एना टोमान द्वारा अंतिम मिनट में किए गए गोलों की मदद से ब्रिटेन ने यह मैच बचा लिया। वहीँ सविता ने आज खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले के लिए टर्फ पर उतरते ही भारत के लिए अपना 200वां इंटरनैशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गौरतलब है सविता ने 20 साल की उम्र में साल 2009 में डरबन में स्पार कप फोर नेशंस टूर्नामेंट के साथ डेब्यू किया था।
No comments found. Be a first comment here!