राजकोट, 04 अक्टूबर, (वीएनआई)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक भारत ने 232/3 रन बना लिए है।
कप्तान कोहली 4 रन और अजिंक्य रहाणे 0 रन बनाकर खेल रहे है। भारत की पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने अपने पदार्पण मैच में शतक 134 लगाया और चेतेश्वर पुजारा ने 86 रन की पारी खेली। वहीं लोकेश राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से लेविस, बिशू और गेब्रियल ने एक-एक विकेट लिया है।
इससे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। वहीं इस मैच के लिए भारत ने पहले ही 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है। वह लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने आएंगे। जबकि इस मैच में भारत ने तीन स्पिनरों को जगह दी है।
No comments found. Be a first comment here!