नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) कोरोना प्रोटोकॉल के कारण भारत की नियमित टीम के इंग्लैंड दौरे पर फंसे होने के कारण शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर पहुंची दूसरी टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गए मैच में शिखर धवन के नेतृत्व में आज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने पदार्पण किया। इससे पहले इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज में भी टी-20 सीरीज में भी एक साथ पदार्पण किया था। वहीं आज ईशान किशन ने अपने जन्मदिन पर भारत के लिए अपने पदार्पण मैच में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण करते हुए भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। इसके आलावा कप्तान शिखर धवन ने भी इस मैच में 35 रन बनाते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रनो का आकड़ा छू लिया।
इससे पहले श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 262/9 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से चमीका करुणारत्ने ने 43 रन, शनाका ने 39 रन और असलंका ने 38 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीपक चहर, कुलदीप यादव और चहल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि पंडया बंधुओं ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में भारतीय टीम ने तेजी से शुरुआत करते हुए कप्तान धवन के नाबाद 86 रन की बदौलत सिर्फ 36 ओवर्स में 263 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। इसके आलावा ईशान ने 59 रन, पृथ्वी शॉ ने 43 रन और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 31 रन बनाये।
No comments found. Be a first comment here!