मुंबई, 16 अप्रैल (वीएनआई)| फ़िल्मकार और निर्देशक शेखर कपूर का कहना है कि 'मासूम' के निर्माण से पहले उन्हें फिल्म निर्माण की कोई जानकारी नहीं थी।
कपूर ने आज सुबह ट्वीट किया, "मासूम' के निर्माण के दौरान मैंने फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखीं। इससे पहले मुझे इसके बारे में कोई अनुभव और जानकारी नहीं थी। वह अनुभव जिंदगी भर मेरे काम आया। किसी काम को करके ही सबसे अच्छी तरह से सीखा जा सकता है।
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'मासूम' में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और सुप्रिया पाठक थे प्रमुख भूमिकाओं में थे। इसके अलावा जुगल हंसराज तथा उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी।
No comments found. Be a first comment here!