विशाखापट्टनम, 14 जून, (वीएनआई) पांच मैचों की सीरीज में आज भारत के लिए करो या मरो मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ो ने साउथ अफ्रीका पर तीसरे मैच में 48 रनों की शानदार जीत दिलाई। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पीछे चल रहा है। वहीं आखिरी बचे दोनों मैच भारत को हर हाल में जीतने होंगे।
विशाखापट्टनम के विजाग स्टेडियम में आज खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसमे भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी निभाते हुए अपने अपने अर्धशतक लगाए। रुतुराज ने 35 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 7 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। वहीं किशन ने 35 गेंदों में 5 चाैकों व 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इसके आलावा श्रेयस अय्यर ने 14 रन, पंत ने 6 रन, जबकि दिनेश कार्तिक ने भी 6 रन बनाए। हालांकि हार्दिक पांड्या ने पारी के अंत में 21 गेंदों पर 31 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। अफ्रीका के लिए प्रेटोरियस ने दो विकेट लिए, जबकि राबाडा, शम्सी और महाराज ने एक-एक विकेट लिया।
लेकिन 180 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मेहमान टीम 19.1 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई। वहीं भारत को पहली सफलता साउथ अफ्रीका के 23 स्कोर पर मिली, जब अक्षर पटेल ने कप्तान तेंबा बवुमा 8 रन पर अपना शिकार बनाया। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने 29 रन, हेंड्रिक्स ने 23 रन और पर्नेल ने नाबाद 22 रन बनाये। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा, गेंदबाज हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!