नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) भारत की मेजबानी में यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप सेमिफाइनल की आखिरी चमत्कारी उम्मीद लेकर खेल रही भारत ने आज स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर अपनी उम्मीदों का जिन्दा रखा है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 4 अंक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की भारतीय गेंदबाज़ी के सामने बेबस सी नजर आई और सिर्फ 17.4 ओवर्स में 85 रन बनाकर सिमट गई। स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुन्से ने 24 रन और माइकल लेस्क ने 21 रन बनाये। भारत के लिए शमी और जडेजा ने तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह ने दो और आश्विन ने एक विकेट लिया।
जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तूफानी शुरुआत करते हुए भारत को पावरप्ले में ही जीत के करीब पहुँचा दिया और भारत ने दो विकेट खोकर सिर्फ 39 गेंदों में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। भारत के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 18 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, इसके आलावा रोहित शर्मा ने 16 गेंदों 30 रन बनाये और अंत में सूर्यकुमार यादव ने विजय छक्का मारा। स्कॉटलैंड के लिए वाट और व्हील ने एक-एक विकेट लिया। अब भारत को अगर सेमिफाइनल में पहुंचना है तो उसको दुआ करनी होगी की अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होने वाले मुक़ाबले में अफगानिस्तान जीत जाए, वर्ना भारत का सफर इस टूर्नामेंट में लगभग समाप्त है।