हरारे, 12 जुलाई (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारतीय टीम जहां पहला मैच जीतकर दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी वंही ज़िम्बाब्वे की टीम दूसरे मैच में जीत हासिल करने के इरादे से भारत को टक्कर देने की कोशिश करेगी।
ज़िम्बाब्वे के कप्तान चिगुम्बुरा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। भारतीय में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि ज़िम्बाब्वे की टीम में एक बदलाव कर पायंगारा की जगह नेविला को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :
भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मुरली विजय, मनोज तिवारी, अंबाती रायडू, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी, ।
जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुम्बुरा (कप्तान), सिकंदर रजा बट्ट, चामुनोर्वा चिबाबा, ग्रीम क्रेमर, हैमिल्टन मासाकाद्जा, रिचमंड मुतुमबानी, नेविला, वुसिमुजी सिबांदा, डोनाल्ड तिरिपोनी, ब्रायन विटोरी, सीन विलियम्स।