लंदन, 12 जुलाई, (वीएनआई) टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच भारत ने 10 विकेट से शानदार जीत हांसिल की। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
110 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 58 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी और शिखर धवन के नाबाद 54 गेंदों पर 31 रन बनाकर बिना किसी विकेट के 18.4 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम जसप्रीत बुमराह घातक गेंदबाज़ी के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सकी और शमी के साथ मिलकर बुमराह ने इंग्लैंड की पारी 110 रनों पर ध्वस्त कर दी। जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट और शमी ने भी 31 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!