नई दिल्ली, 31 जुलाई, (वीएनआई) इंडियन मेडिकल असोसिएशन द्वारा बुलाई गई हड़ताल में आज देशभऱ के 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर है। वहीं अस्पताल में आज ओपीडी की चालू नहीं होंगी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है।
आईएमए ने यह हड़ताल नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2019 के खिलाफ बुलाई है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बिल मेडिकल फील्ड के लिए सही नहीं है, इसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। डॉक्टरों का कहना है कि इस बिल में काफी खामियां हैं। वहीं आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतनु सेन ने बताया कि इस बिल से ना सिर्फ नीम हकीमों को वैद्यता मिलेगी बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ेगी। लिहाजा हम लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक-2019 को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को 17 जुलाई के दिन मंजूरी दी थी।
No comments found. Be a first comment here!