नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट और भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब सरकार के 'कुप्रबंधन' के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुखद घटनाएं कभी अकेले नहीं आती हैं।
कांग्रेस कार्य समिति कीआज हुई बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके हुए कहा कि सीडब्लूसी की बैठक में कर्नल संतोष बाबू और बाकी के सभी 19 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। साथ ही उन्होंने बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण को ट्वीट कर करते हुए कहा, अब, चीन के साथ एलएसी पर पूर्ण संकट है। भविष्य का फैसला आगे आने वाला समय करेगा लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सरकार के द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम परिपक्व कूटनीति व मजबूत नेतृत्व की भावना से निर्देशित होंगे।'
सोनिया गांधी ने आगे कहा, हम सरकार से आग्रह करते हैं कि अमन, शांति और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पहले जैसी यथास्थिति की बहाली हमारे देश हित में एकमात्र मार्गदर्शक सिद्धांत होना चाहिए। हम स्थिति पर लगातार नजर बानए रखेंगे। साथ ही उन्होंने देश में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा कि वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें गिर रही हैं लेकिन सरकार लगातार 17 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर देश के लोगों पर पहले से लगी चोट और उसके दर्द को गहरा कर रही है।