चेन्नई, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी विश्वकप मैचों में आज चेन्नई में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक़ाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 199 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में ही 201 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने विश्वकप 2023 में जीत के साथ आगाज़ किया है। मैच में छक्का मारकर मैच जिताने वाले और नाबाद 97 रन बनाने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत बेहद ख़राब रही सलामी बल्लेबाज़ मिचेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन वॉर्नर 41 रन के बनाकर आउट हो गए। वहीं स्टीव स्मिथ भी 46 रन बनाकर आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन ने 27 रन और मैक्सवेल ने 15 रन बनाये। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाती सी नज़र आई।ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 विकेट 140 रनों पर गंवा दिए थे। हालाँकि मिचेल स्टार्क ने 28 रन योगदान दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अंतिम ओवर में 199 रन बनाकर सिमट गई। भारत के लिए जडेजा ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।
200 रनो के आसान से लक्ष्य का पीछा करने करने उतरी भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही और मात्र 2 रन पर ही उसके तीन विकेट, ईशान किशन शून्य रन, रोहित शर्मा शून्य रन, श्रेयस अय्यर भी शून्य रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रनो की शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को जीत की दहलीज पहुंचा दिया, लेकिन विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। अंत में केएल राहुल ने नाबाद 97 रन और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 11 रन बनाकर भारत को 42वें ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी।
No comments found. Be a first comment here!