बारबाडोस, 27 जुलाई, (वीएनआई) बारबाडोस में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी शुरू से लड़खड़ाती नज़र आई और पूरी टीम 23 ओवर में ही 114 रन बनाकर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा बल्लेबाज शाई ने 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एलिक अथान्जे 22 रन और ब्रेंडन किंग ने 17 रन बनाये। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और मैच में पदार्पण करने वाले मुकेश कुमार ने भी 1-1 विकेट लिया।
जवाब में 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ी भी शुरू में लड़खड़ाती नज़र आई ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करने आए गिल 7 रन बनाकार जेडन सील्स का शिकार बन गए। सूर्यकुमार यादव 19 रन और पांड्या 5 रन बनाकर रन आउट हो गये। लेकिन एक छोर पर खड़े ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 45 गेंदों में अर्धशतक जडते हुए 52 रन बनाये। अंत में कप्तान रोहित नाबाद 8 रन ने जडेजा नाबाद 16 रन के साथ मिलकर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी।
No comments found. Be a first comment here!