नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी ने काग्रेंस पार्टी पर हवाला कारोबार और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस के कार्यालय में गिनती में नहीं बल्कि तौल में नोट रखे हुए हैं, जिनका वजन टनों में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है, हवाला के जरिए कर्नाटक से बड़ी तादाद में पैसा कांग्रेस के पास आया और इसके भाजपा के पास काफी सारे सुबूत हैं। गौरतलब है कर्नाटक सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री मंत्री डीके शिवकुमार खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा टैक्स चोरी और हवाला लेनदेन को लेकर मामला दर्ज करने के बाद भाजपा की तरफ से यह आरोप लगाया गया है।
संबित पात्रा ने आगे कहा, बैंगलोर और कर्नाटक के के दूसरे शहर से किलो के हिसाब से पैसा चांदनी चौक आता है और फिर चांदनी चौक से गाड़ियों में पैसा भर भर कर वो कांग्रेस के दफ्तर तक जाता है। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार के ड्राइवर ने आयकर विभाग को बताया था कि कैसे नोटों को तोलकर कांग्रेस दफ्तर भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हवाला लिंक सामने आने के बाद पता चल गया है कि नोटबंदी के दौरान कांग्रेस क्यों रो रही थी ये आज सबके सामने आ गया है। इस दौरान 600 करोड़ कांग्रेस के दफ्तर पहुंचाए गए।
No comments found. Be a first comment here!