दुबई, 20 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या कमर में चोट के कारण मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गए हैं। और उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम एशिया कप में भले ही जीत के साथ आगे बढ़ रही हो लेकिन भारत को हार्दिक पंड्या के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। वहीं दीपक चाहर गुरुवार को दुबई पहुंच गए। गौरतलब है पंड्या ने मैच के दौरान 4.5 ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनकी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने बाबर आजम का कैच टपकाया जब वह 32 रन बनाकर खेल रहे थे।
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में पंड्या को चोटिल होने के बाद स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और तभी से आशंका थी कि वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है शुरुआती विकेट गिरने के बाद आजम और शोएब मलिक क्रीज पर डटे हुए थे। इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित ने 18वें ओवर में गेंद हार्दिक को थमाई। इस दौरान ओवर की पांचवीं गेंद फेंकते हुए हार्दिक जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लाद कर मैदान से बाहर ले जाया गया। वहीं बीसीसीआई ने बाद में ट्वीट किया कि पंड्या की कमर में चोट है।
No comments found. Be a first comment here!