माउंट मोनगानुई, 28 जनवरी, (वीएनआई) भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मोनगानुई में खेले गए तीसरे एकदिवसीय में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सीरीज का चौथा वनडे 31 जनवरी और 5वां वनडे 3 फरवरी को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 244 का लक्ष्य दिया, जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के शानदार 62 रन और विराट कोहली 60 रन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 43 ओवरों में 245/3 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 113 रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों के अलावा शिखर धवन 28 रन, अबाती रायुडू ने नाबाद 40 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन की उपयोगी पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने दो और सेंटनर ने एक विकेट लिया। इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड में 10 वर्ष बाद द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की। इससे पहले उसने 2009 में सीरीज अपने नाम की थी।
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी लिए आमंत्रित किया, न्यूजीलैंड की टीम 49 ओवरों में ही 243 रनों पर सिमट गयी। शुरूआती तीन विकेट जल्दी खोने के बाद न्यूजीलैंड को टेलर और लाथम ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। टेलर हालाँकि शतक से चूक गए उन्होंने 93 की पारी खेली और लेथम ने 51 रन बनाये। इसके आलावा कप्तान विलियम्सन ने 28 रन बनाये। भारत की तरफ से शमी ने तीन विकेट लिए, जबकि पंड्या, चहल और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!