नई दिल्ली, 29 मार्च (वीएनआई) इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में खेले जा रहे मुक़ाबले में आज अपना पहला मैच खेलने उतरी गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाएंटस को आखिरी ओवर के रोमांच में 5 विकेट से पहली जीत हांसिल की।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ सुपरजाएंटस को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। लखनऊ सुपरजाएंटस के लिये दीपक हुड्डा ने 55 रन और अपना पहला मैच खेलने वाले आयुष बदौनी ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके आलावा क्रुणाल पांड्या के 21 रन बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 158/6 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी 3 विकेट लिए।
जवाब में गुजरात की टीम ने 159 रनों का पीछा करते हुए ख़राब शुरुआत के बाद भी अंतिम ओवरों में जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को अपने हाथो में कर लिया। गुजरात के लिये राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 रन और हार्दिक पांड्या ने 33 रन बनाये। इसके आलावा मैथ्यू वेड ने 30 रन, डेविड मिल्लर ने 30 रन बनाये और अभिनव मनोहर के अंतिम ओवरों में नाबाद 15 रन की बदौलत टीम ने 5 विकेट की रोमांचक जीत हांसिल की। लखनऊ के लिए चमीरा ने दो विकेट लिए, जबकि कुणाल पंड्या, आवेश खान और दीपक हूडा ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!