फ़िरोज़ाबाद, 21 मार्च, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने एक कार्यक्रम में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में वोट के लिए जवान मार दिए गए।
समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, पैरामिलिट्री फोर्सेज सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। साधारण बसों से जवानों को भेज दिया गया। यह साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी तो इसकी जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे। गौरतलब है पुलवामा आतंकी हमले को लेकर एसपी महासचिव का यह बयान अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लिए चुनाव से पहले मुसीबत खड़ी कर सकता है।
No comments found. Be a first comment here!